500 के नए नोट में हैं कई खामियां, असली-नकली की ऐसे करें पहचान

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छपाई में अंतर: नोटों के सबसे ऊपर अंग्रेजी में RESERVE BANK OF INDIA छपा है लेकिन इसमें भी गड़बड़ी है। हल्के रंग में छपे नोटों पर यह स्पष्ट दिखता है जबकि गहरे रंग में छपे नोटों में स्पष्टता नहीं है बल्कि स्याही फैसी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  लालकृष्ण की 'दर्दवाणी' संसद स्थगित से परेशान होकर बोले सोचता हुं इस्तीफा दे दूं

-आरबीआई के लोगो में फर्क: आरबीआई गवर्नर के वचन के नीचे दिए गए रिजर्व बैंक के लोगो की साइज में अंतर है। गहरे रंग में छपे नोटों पर इसकी साइज बड़ी है जबकि हल्के रंग में छपे नोटों पर इसकी साइज छोटी है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बड़े पैमाने पर चल रहा है नोटों की अदला-बदली का गोरखधंधा, पढ़िए पूरी खबर

-500 की छपाई में फर्क: नोट के बीचोबीच महात्मा गांधी की तस्वीर के बायीं ओर गांधी जी के कान के नीचे अंग्रेजी में छपे 500 में अंतर है। गहरे रंग में छपे नोटों में 500 कान से एकदम सटा हुआ है जबकि हल्के रंग से छपे नोटों में यह कान से थोड़ा दूर है।

इसे भी पढ़िए :  नरेंद्र मोदी ऐप ने मचाई एप्पल और गूगल स्टोर में धूम, सबसे ज्यादा हो रहा है सर्च

बाकी खबर अगले पेज पर 

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse