मायावती को गाली देकर सुर्खियों में आए दयाशंकर सिंह कभी राजनाथ के करीबियों में शुमार थे, मगर बाद में उनके बीच 36 का आंकड़ा हो गया था। जब मायावती का मुद्दा गरमाया तो राजनाथ के इशारे पर ही दयाशंकर का निष्कासन हुआ। उधर स्वाति सिंह जिस तरह से बसपा मुखिया मायावती पर हमलावर हुईं तो उनके तेवर भाजपा को रास आए। अमित शाह ने महिला मोर्चा की कमान सौंप दिया। टिकट की बात चली तो राजनाथ को लगा कि स्वाति को बलिया से टिकट मिलेगा तो उन्हें दिक्कत नहीं होगी। मगर पार्टी ने उन्हें लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से उतार दिया। यह विधानसभा क्षेत्र राजनाथ के लखनऊ संसदीय इलाके में आता है। अमित शाह ने बिना राजनाथ से पूछे स्वाति का टिकट फाइनल कर दिया। पार्टी सूत्र बताते हैं कि यह घटना दोनों नेताओं के बीच मतभेद व मनभेद की खाई को काफी चौड़ा कर गई।
अगले पेज पर जानिए दूसरी वजह































































