खांटी राजनीति : राजनाथ-शाह के बीच बढ़ रही हैं दूरियां, चिंतित हुए मोदी

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी में फिलहाल राजनाथ सिंह के कद का कोई नेता भाजपा के पास नहीं है। केंद्र सरकार में भी बतौर गृहमंत्री नंबर दो की हैसियत है। बावजूद इसके राजनाथ को लगता है कि उनकी वरिष्ठता और कद को देखते हुए पार्टी में तवज्जो नहीं मिल रही है। हद तो तब हो गई जब अमित शाह यूपी में 10 सीटों का हेलीकॉप्टर लेकर घूम रहे तो राजनाथ के लिए सिर्फ पांच सीटों का हेलीकॉप्टर बुक किया गया है। जबकि गृहमंत्री होने के नेता राजनाथ के साथ स्पेशल सुरक्षाकर्मी रहते हैं। ऐसे में उनके स्टाफ को राजनाथ के साथ चलने में दिक्कत हो रही है।
अगले पेज पर जानिए- तीसरी वजह

इसे भी पढ़िए :  लालकृष्ण की 'दर्दवाणी' संसद स्थगित से परेशान होकर बोले सोचता हुं इस्तीफा दे दूं
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse