स्कीइंग करने वाले कश्मीर के दो एथलीट ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने अपनी मौजूदा नीति के चलते उन्हें वीज़ा देने से इनकार कर दिया। न्यूयॉर्क के सारनक लेक गांव के मेयर क्लाइड रेबिड्यू ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘अमेरिका की मौजूदा नीति के चलते भारतीय स्नोशूअर्स को वीजा देने से मना कर दिया गया। यह कश्मीर से हमारे अच्छे मित्र आबिद खान की ओर से कुछ मिनट पहले फेसबुक मैसेज में बताया गया।’ जिन दो खिलाड़ियों को वीजा देने से मना किया गया है उनके नाम आबिद खान और तनवीर हुसैन हैं। वे दोनों 24-25 फरवरी को न्यूयॉर्क में 2017 की वर्ल्ड स्नोशू चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले थे।
हालांकि, इस बारे में फिलहाल अमेरिकी दूतावास अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। उनसे इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया था। भाषा की खबर के अनुसार, खान ने वीजा नहीं मिलने के बारे में फेसबुक पर चर्चा के दौरान रेबिड्यू को बताया। उन्होंने मेयर को लिखा, ‘माफ कीजिएगा सर, वीजा देने से इनकार कर दिया गया।’ खान ने दावा किया कि दोनों खिलाड़ियों के पास सभी कागजात दुरुस्त थे। उन्होंने बताया, ‘नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की महिला अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद दूसरे कमरे में गई। लौटने पर उन्होंने कहा कि माफ कीजिएगा, हमारी मौजूदा नीति के मुताबिक हम आपको वीजा नहीं दे सकते।’ बहरहाल, टिप्पणी के लिए खिलाड़ियों से संपर्क नहीं हो सका।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नेक्सट पेज पर क्लिक करें
































































