‘राजनाथ सिंह के घर’ से चल रही थी ये पॉलिटिकल पार्टी, चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

चुनाव आयोग ने जो पहली लिस्ट जारी की थी उसमें सबसे ज्यादा पार्टी दिल्ली (52) की थीं जिन्हें बाहर किया गया। उसके बाद उत्तरप्रदेश (41) दूसरे नंबर पर था। वहीं तीसरे पर था तमिलनाडु (39) और चौथे पर महाराष्ट्र (24)। दिल्ली के द्वारका के एक पते पर ‘राष्ट्रीय मानव कल्याण संघ’ नाम की पार्टी रजिस्टर है। लेकिन वहां पर दिल्ली डेवेल्पमेंट अथॉरिटी में काम करने वाला एक शख्स रहता है। उसके मुताबिक वह वहां पिछले दस सालों से रह रहा है। शुरुआत में एक डाकिया वहां पार्टी से जुड़ी कुछ बुकलेट और कागजात डिलीवर करके जाने लगा था। लेकिन फिर बाद में डाकिया को उस शख्स ने समझाया कि वह उसका घर है किसी पार्टी का ऑफिस नहीं। उसके बाद से डाकिया वहां नहीं गया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम ने कसा राहुल पर तंज, कहा: अगर वह नहीं बोलते तो भूकंप आ जाता

अब चुनाव आयोग को भरोसा है कि केंद्रीय प्रत्य क्ष कर बोर्ड (CBDT) सभी 255 पार्टियों की जांच करेगा और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करेगा। चुनाव आयोग ने पत्र लिखकर CBDT को पार्टियों की सूचना दे दी है।

इसे भी पढ़िए :  'अच्छा काम नहीं' करने पर गृह मंत्रालय की बड़ी कार्यवाही, 20 साल बाद जबरन हटाए गए दो वरिष्ठ IPS
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse