बृहस्पतिवार को मुंबई में सुरेश प्रभु के हाथों राम मंदिर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन संपन्न हुआ। इस मौके पर शिवसेना और बीजेपी के बीच जमकर नारेबाज़ी हुई। बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी से वहां का माहौल तनावपूर्ण बन गया।
इस स्टेशन के उद्घाटन के बाद माहौल तनावपूर्ण बन गया। ऐसे में कार्यक्रम के दौरान जब शिवसेना नेता दिवाकर रावते बोलने के लिए खड़े हुए तब दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में नारेबाजी शुरू हो गई। कार्यकर्ता अपने नेता और दल के जयकारों के साथ ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे। और मुंबई में श्रीराम मंदिर रेलवे स्टेशन के बहाने इसका श्रेय लूटने की कोशिश कर रहे थे जो शिवसेना को रास नहीं आई।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, इस बात पर शिवसेना नेता व सूबे के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने धमकी दी कि 24 दिसंबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा करवानी है या नहीं ? वो रेलमंत्री सुरेश प्रभु और अन्य बीजेपी नेताओं की तरफ देखते हुए चिल्लाए, मोदी राम से बड़े नहीं है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को मुंबई में बड़ी रैली होने जा रही है। भाजपा-बजरंग दल और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच हुए इस घमासान में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।