उपसभापति की इस कठोर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए नकवी अपनी जगह पर खड़े हुए। उन्होंने कहा, ‘चेयर की तरफ से इस तरह की टिप्पणी…मैं माफी चाहता हूं। हम लोग बहस करना चाहते हैं, परेशानी नहीं खड़ी करना चाहते। हमारे सांसद चाहते हैं कि चर्चा हो और पूरे तथ्यों के साथ हो।’ नकवी को चुप कराते हुए उपसभापति ने कहा, ‘चाहे कैसी भी स्थिति हो, हमेशा पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सवाल पूछने का मौका दिया जाता है और उसका जवाब देना होता है। मैं वही कर रहा हूं।’ उपसभापति के यह कहने पर नकवी अपनी जगह पर खड़े हुए और उन्होंने सवालिया अंदाज में पूछा, ‘किस नियम के तहत?’
उपसभापति द्वारा बैठने को कहे जाने पर भी नकवी 2-3 बार यही सवाल पूछते रहे। फिर जब वह अपनी जगह पर बैठे, तब साथी सांसदों को देखकर मुस्कुराने लगे। नकवी के सवाल से नाराज होकर उपसभापति ने बेहद तल्ख अंदाज में हिदायत दी, ‘बैठ जाइए। आप मेरा काम नहीं कर सकते हैं।’ नकवी द्वारा सवाल उठाए जाने पर गंभीर रवैया अपनाते हुए उपसभापति ने उनसे कहा, ‘बैठ जाइए। आप कौन होते हैं यह पूछने वाले कि किस नियम के तहत मैंने उन्हें (आनंद शर्मा) बोलने का मौका दिया, यह मेरा काम है। बैठ जाइए, वरना मैं आपके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। आप मंत्री हैं, इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’