इस रेस्टोरेन्ट की दर-ओ-दीवार पर है शहंशाह की छाप

0
शहंशाह

बिग बी के फैंस तो पूरी दुनिया में भरे पड़े हैं। लेकिन एक रेस्टोरेन्ट ऐसा भी है जिसके हर अक्स में बिग बी है। इस रेस्टोरेन्ट का नाम है शहंशाह। गोरखपुर में स्थित इस रेस्टोरेन्ट में तरफ केवल अमिताभ बच्चन हैं। सिर्फ तस्वीरें ही नहीं बल्कि, बिग बी की फिल्मों के डायलोग्स, डमी, उनका अंदाज़ रेस्टोरेन्ट में चारों ओर नज़र आता है। इसकी हर ईेंट पर, मेन्‍यू तक पर अमिताभ की फिल्‍मों की छाप दिखती है।

इसे भी पढ़िए :  परिवार में कलह के बीच अखिलेश को मिला पत्नी डिंपल का साथ, फेसबुक पर कर रही हैं पति का प्रचार

शहंशाह

ये रेस्टोरेन्ट रक्ष ढींगड़ा नाम के एक शख्स का है। रक्ष ने ये रेस्‍टोरेंट गोरखपुर के गोलघर के पास स्थित होटल रॉयल रेजीडेंसी में 9 जून को खोला है।

शहंशाह

ये रेस्‍टोरेंट दो फ्लोर तक है। इसके गलियारे में जो बाइक रखी है उसे देखकर शोले फिल्‍म के जय-वीरू की याद आ जाती है।

इसे भी पढ़िए :  अपराधियों और माफियाओं पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार ला रही है मकोका जैसा कानून

शहंशाह

रेस्‍टोरेंट के अंदर सबसे आकर्षक बात ये है कि इसके अदंर एंट्री करते ही यहां पर अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍मों की एक रील घूमती नजर आती है।

शहंशाह

एक पूरी दीवार तो ‘दीवार’ फिल्‍म पर बेस्‍ड बनाई गई है।

इसे भी पढ़िए :  पत्रकार का आरोप- नोटबंदी की नेगेटिव कवरेज के चलते आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं घुसने दिया

रेस्‍टोरेंट में अमिताभ के बचपन से जवानी और अब बुढ़ापे तक की तस्‍वीरें लगी हैं। यहां की टेबल्‍स पर भी बिग बी की फिल्‍मों का नाम है, जैसे दोस्‍ताना आदि। यहां डेजर्ट में एक स्‍पेशल डिश पेश की जाती है, जिसका नाम ‘जादूगर’ है।