गुरमेहर कौर विवाद: बीजेपी को हुआ अपनी गलती का एहसास, पढ़िए अब क्या कह रहे हैं नेता

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऐक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा, ‘हमें हर एक के व्यक्तित्व का सम्मान करने की सचमुच आवश्यकता है। मैं ज्यादा कुछ कॉमेंट करना नहीं चाहती, लेकिन मुझे लगता है कि हर किसी को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आजादी होनी चाहिए।’ विद्या बालन के अलावा जावेद अख्तर, पूजा भट्ट, विशाल डडलानी, डायरेक्टर शिरीष कुंदर जैसी कई फिल्मी हस्तियां गुरमेहर कौर के सपॉर्ट में नजर आईं।

इसे भी पढ़िए :  राजधानी में जहरीली हवा पर एनजीटी सख्त, शुक्रवार तक देनी होगी स्टेटस रिपोर्ट

पूरे विवाद के केंद्र में रहे छात्र संगठन एबीवीपी ने भी डैमेज कंट्रोल की कोशिश की। खालसा कॉलेज के बाहर छात्र संगठन आईसा के सदस्यों को बुरी तरह मारने-पीटने के आरोपी दो सदस्यों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करके एबीवीपी ने नरम रुख के संकेत दिए । संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि एबीवीपी ने अपने मेंबर्स को हिंसा से दूर रहने की चेतावनी दी है। संगठन ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है, जब कौर ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के कुछ सदस्यों ने उन्हें रेप की धमकी दी थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर बार-बार बदलते नियमों पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया यह फोटो, लोगों ने ऐसे की खिंचाई
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse