ऐक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा, ‘हमें हर एक के व्यक्तित्व का सम्मान करने की सचमुच आवश्यकता है। मैं ज्यादा कुछ कॉमेंट करना नहीं चाहती, लेकिन मुझे लगता है कि हर किसी को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आजादी होनी चाहिए।’ विद्या बालन के अलावा जावेद अख्तर, पूजा भट्ट, विशाल डडलानी, डायरेक्टर शिरीष कुंदर जैसी कई फिल्मी हस्तियां गुरमेहर कौर के सपॉर्ट में नजर आईं।
पूरे विवाद के केंद्र में रहे छात्र संगठन एबीवीपी ने भी डैमेज कंट्रोल की कोशिश की। खालसा कॉलेज के बाहर छात्र संगठन आईसा के सदस्यों को बुरी तरह मारने-पीटने के आरोपी दो सदस्यों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करके एबीवीपी ने नरम रुख के संकेत दिए । संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि एबीवीपी ने अपने मेंबर्स को हिंसा से दूर रहने की चेतावनी दी है। संगठन ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है, जब कौर ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के कुछ सदस्यों ने उन्हें रेप की धमकी दी थी।