जब UN ने नहीं मानी सर्जिकल स्ट्राइक की बात, तो भारत ने दिया ये जवाब

0
UN

संयुक्त राष्ट्र द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारत के लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) की बात न मानने पर भारत ने UN के इन दावों को खारिज किया। शुक्रवार को भारत की ओर से एलओसी के पार (सर्जिकल स्ट्राइक) पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून के प्रवक्ता स्टेफेन दुजार्रिक ने बयान दिया था कि इन दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रहे (UNMOGIP) को नई घटनाओं के संबंध में नियंत्रण रेखा के पार से सीधे तौर पर कोई फायरिंग नजर नहीं आई।

इसे भी पढ़िए :  कैंडल मार्च निकाल रहे राहुल गांधी को पुलिस ने फिर हिरासत में लिया

जिसके जवाब में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने दुजार्रिक की टिप्पणियों को खारिज किया करते हुए जवाब में कहा कि किसी के ‘देखने या न देखने’ के आधार पर तथ्य नहीं बदल जाते हैं। कोई किसी बात को स्वीकार करता है या नहीं, इससे हकीकत बदल नहीं जाती। वास्तविकता, वास्तविकता होती है, हमने तथ्य सामने रखे हैं।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों के आका हाफिज सईद का अमेरिका को चुनौती, कहा- दम है तो पकड़ के दिखाओ

उधर पाकिस्तान भी लगातार ऐसे किसी सर्जिकल ऑपरेशन के होने से इनकार कर भारत को झूठा साबित कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम देश में सेना के बारे में ऐसा कहने पर आजम का सिर कलम कर दिया जाता: सुब्रमण्यन स्वामी