आतंक की आग : अफगानिस्तान के कुंदुज में तालिबान ने बोला हमला

0
तालिबान
प्रतीकात्मक तस्वीर

अफगानिस्तान में तालिबान के आतंकवादी उत्तरी शहर कुंदुज में रातभर चौतरफा हमले करते हुए शहर में घुस गए।कुंदुज में 808 तंदार पुलिस जोन के कमांडर शीर अली कमाल ने बताया कि तालिबान ने भारतीय समयानुसार रविवार को आधी रात करीब एक बजे हमले शुरु किए। शहर में तथा उसके आसपास अब भी लड़ाई जारी है। उन्होंने बताया, हम उन्हें खदेड़ने के लिए सभी मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत-अफगानिस्तान ने किया एयर कॉरिडोर समझौता

हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी ब्रसेल्स में एक सम्मेलन में विश्व शक्तियों के नेताओं से मिलने वाले हैं। ब्रूसल्स में ग़नी अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और विश्व समुदाय के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क से भेंट करेंगे। एक संवाददाता ने बताया कि हमला आज तड़के प्रांतीय राजधानी के दक्षिणी एवं पूर्वी हिस्सों में हुआ जहां आतंकवादियों एवं सरकारी बलों के बीच लड़ाई चल रही है। अफगानिस्तान की सेना के दो हेलीकॉप्टर शहर के उपर उड़ान भरते दिखे। शहर की सड़कें सुनसान हैं और दुकानें बंद हैं ।

इसे भी पढ़िए :  इस्लामिक स्टेट का दिलदहलाने वाला एक और वीडियो आया सामने

इस हमले से करीब एक साल पहले तालिबान ने कुंदुज पर कब्जा किया था। यह एकमात्र प्रांतीय राजधानी है जो वर्ष 2001 में सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से विद्रोहियों के कब्जे में आई थी। इसके बाद से ही शहर पर सरकार का नियंत्रण डांवाडोल स्थिति में रहा है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सलाहकार की गाड़ी पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

तालिबान ने सितंबर 2015 में कुंदूज़ पर दो दिन के लिए कब्ज़ा कर लिया था। इस दौरान लड़ाई में 289 लोग मारे गए थे।