जल्लीकट्टू: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की बर्बरता का वीडियो देख भड़के कमल हासन, बोले- ये क्या है?

0
कमल हासन
फ़ाइल फोटो

कमल हासन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे एक पुलिसवाला गाड़ी में आग लगाते हुए नजर आ रहा है। तमिलनाडु के एक स्थानीय टीवी चैनल ने शाम को प्रदर्शन के लाइव कवरेज के दौरान इस विडियो को दिखाया था, जिसे कि बाद में कमल हासन ने पोस्ट कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  विपक्ष के 'जन आक्रोश दिवस' के जवाब में बीजेपी का 'जन आभार दिवस'

कमल हासन ने एक ट्वीट शेयर कर पूछा- यह क्या है। कोई तो मुझे बताए? कमल हासन और रजनीकांत ने जल्लीकट्टू प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हुई हिंसा पर चिंता जताई थी तथा आंदोलनरत छात्रों से संयम बरतने का आह्वान किया था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करेंगे लालू यादव, नीतीश भी देंगे साथ!

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन ने ट्वीट कर आंदोलन कर रहे लोगों का समर्थन किया था।। उन्होंने कहा था, अहिंसा बनाए रखें, इससे हमें जीत हासिल करने में मदद मिलेगी। दुनिया हमें देख रही है। तमिलों ने कई बार भारत को गर्व का अहसास कराया है। अपने मकसद के लिए मजबूती से लड़ें। महिला-पुरुष इस मौके पर साथ आएं।

इसे भी पढ़िए :  अन्‍ना हजारे ने पीएम मोदी को लिखा खत, आंदोलन करने की दी चेतावनी