गोवा में बनी बीजेपी की सरकार को लेकर राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष ने लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गोवा में बीजेपी सरकार बन गई और सीएम मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में बहुमत भी साबित कर दिया, लेकिन इस पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने में नाकाम रहने को लेकर पार्टी में भीतर ही निशाने पर आए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को यह मसला राज्यसभा में उठाया, जिसके चलते खूब हंगामा हुआ। उन्होंने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया और पूरे घटनाक्रम में राज्यपाल की भूमिका पर भी सवाल उठाए।

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ बूचड़खाने ही नहीं.... ये काम भी बंद करवायेंगे सीएम योगी?

गोवा मामले को राज्यसभा में उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल के फैसले पर सवाल उठाए जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। गोवा में लोकतंत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने इस मसले पर चर्चा की मांग रखी। जवाब में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार चर्चा को तैयार है अगर इस पर मूल प्रस्ताव लाया जाए। उधर राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन ने भी कहा कि राज्यपाल के आचरण पर चर्चा तभी हो सकती है जब मूल प्रस्ताव लाया जाए।

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  मोदी बोले- जनहित में कड़े फैसलों के लिए तैयार