गोवा में बीजेपी सरकार बन गई और सीएम मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में बहुमत भी साबित कर दिया, लेकिन इस पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने में नाकाम रहने को लेकर पार्टी में भीतर ही निशाने पर आए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को यह मसला राज्यसभा में उठाया, जिसके चलते खूब हंगामा हुआ। उन्होंने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया और पूरे घटनाक्रम में राज्यपाल की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
गोवा मामले को राज्यसभा में उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल के फैसले पर सवाल उठाए जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। गोवा में लोकतंत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने इस मसले पर चर्चा की मांग रखी। जवाब में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार चर्चा को तैयार है अगर इस पर मूल प्रस्ताव लाया जाए। उधर राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन ने भी कहा कि राज्यपाल के आचरण पर चर्चा तभी हो सकती है जब मूल प्रस्ताव लाया जाए।
Congress protests in well of Rajya Sabha, raises slogan ‘Loktantra ki hatya band karo, band karo’ over #Goa issue pic.twitter.com/YyhpFhDINz
— ANI (@ANI_news) March 17, 2017
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –