टीएमसी के आरोपों पर सेना की सफाई, पेश किए कई सबूत

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

टीएमसी ने आरोप लगाया कि अपनी इस रूटीन एक्सर्साइज के बारे में सेना ने पश्चिम बंगाल सरकार और स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। इस पर सेना ने एक दो नहीं बल्कि 9 नोटिफिकेशन दिखाए। इसमें ऑफिस ऑफ कमिश्नर ऑफ पुलिस, एचआरबीसी जिसके अंडर में विद्या सागर सेतू टोल प्लाजा आता है, हावड़ा के पुलिस कमिश्नर और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भेजा गया नोटिफिकेशन शामिल है। ये सारे सबूत बताते हैं कि सेना ने अचानक कोई कदम नहीं उठाया बल्कि राज्य प्रशासन और स्थानीय पुलिस को इस बारे में पहले ही सूचित किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता संबित पात्रा का सिद्धूआना अंदाज, हंसे बिना नहीं रह पाएंगे, देखें वीडियो

टोल प्लाजा पर वाहनों से पैसे वसूलने के आरोप को भी मेजर जनरल सुनील यादव ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं और सेना सिर्फ भारी वाहनों की जानकारी इक्ट्ठा कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति ने असम, बिहार, मध्य प्रदेश में बाढ़ के कारण होने वाली मौतों पर जताया शोक
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse