कर्नाटक की के शहर बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि जो भी बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलता है उसकी हत्या कर दी जाती है।
राहुल गांधी ने कहा, “जो भी शख्स बीजेपी और आरएसए की विचारधार के खिलाफ बोलता है, उसपर दबाव डाला जाता है, मारा जाता और यहां तक हत्या कर दी जाती है।”
राहुल ने कहा कि ये ऐसी विचारधारा है जो चाहती है कि देश में सिर्फ एक ही आवाज़ हो। राहुल ने कहा, “कभी कभार दबाव में पीएम मोदी इसके खिलाफ बोल जाते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा यही है कि किसी भी तरह विरोध की आवाज़ को खामोश कर दिया जाए। ये भारत के लिए बहुत ही परेशान करने वाला है।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ‘हुनरमंद हिंदुवादी’ राजनेता हैं। उनके शब्दों में इसके दो मायने होते हैं। उनके समर्थकों के लिए एक होता है, बाकी दुनिया के लिए अलग।