राहुल गांधी ने कहा पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर चुप क्यों पीएम मोदी ?

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की और कहा कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि खास विचारधारा लोगों पर थोपी जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मौसमी हिंदुत्व नेता हैं। गौरी लंकेश की हत्या पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं? उनकी चुप्पी के दो मायने हैं। उन्होंने मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री से भी बात की और उनसे मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर नेहरू को क्यों कोस रहे हैं मोदी के मंत्री ? पढ़िए जरूर

हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की राज राजेश्वरी इलाके में उनके आवास के प्रवेश द्वार पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गौरी कन्नड़ टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ का संपादन करती थीं। इसके अलावा कुछ दूसरे प्रकाशन की भी मालकिन थीं।

इसे भी पढ़िए :  ISIS भारत में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए कर रहा है नक्सलियों से गठजोड़!