डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साल 2002 के रेप केस में 20 साल की सजा हुई है। राम रहीम की ओर से कहा गया है कि वह इसके लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। लेकिन फिलहाल वह जेल की हवा खा रहे हैं।
हरियाणा पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि डेरा की तरफ से चमकौर सिंह और डॉक्टर नैन को 5 करोड़ दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से ये दोनों ही फरार चल रहे हैं।
राम रहीम को दोषी करारे जाने के बाद उनके समर्थकों ने पंचकुला में जमकर उत्पात मचाया था जिसमें करीब 32 लोगों की साम चली गई थी। ऐसे में मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि हिंसा फैलाने और भीड़ जुटाने के लिए डेरा की तरफ से पांच करोड़ रुपये दिए गए थे।