मंडी हाउस से 4 मेट्रो स्टेशन तक का सफर तय करने के बाद दोनों पीएम अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, यहां दोनों साथ पूजा-पाठ करते नजर आए। उसके बाद दोनों बैट्री कार (गोल्फ कार्ट) सवार होकर अक्षरधाम मंदिर में दोनों घुमते दिखे। इस दौरान पीएम मोदी अक्षरधाम मंदिर के बारे में ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल को जानकारी देते हुए नजर आए। साथ में मंदिर के एक पंडित भी नजर आए।
करीब 4 बजकर 30 मिनट के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टर्नबुल के साथ अक्षरधाम पहुंचे, विश्व राजनीति की इन दोनों दिग्गज हस्तियों का मंदिर के मयूर द्वार पर ही हार पहनाकर स्वागत किया गया। इसी द्वार पर मोदी और टर्नबुल को कलावा भी बांधा गया और तिलक किया गया। इसके बाद दोनों नेता धर्म और आध्यात्म की उस धरोहर को देखने के लिए निकल पड़े, जिसके एक झलक आपको दिव्यता के नए लोक में ले जाती है। कहा जाता है कि ये धर्म और आध्यात्मिका का वो केंद्र है, जहां आकर मन को शांति मिलती है।