RSS मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, कहा- गांधीजी की सोच के लिए लड़ रहा हूं

0
राहुल गांधी

बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को RSS मानहानि केस में मुंबई की भिवंडी कोर्ट से जमानत मिली है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान आरएसएस पर आरोप लगाया था कि आरएसएस कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की हत्या की थी। जिसके चलते आरएसएस के एक स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंटे ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने गुजरात के पाटीदार नेताओं के साथ की बैठक

मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी। जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने भिवंडी में लोगों को संबोधित भी किया और कहा कि आजादी की विचारधारा गांधी जी ने हमे दी थी। मैं गांधीजी की इसी सोच के लिए लड़ रहा हूं।

इसे भी पढ़िए :  RSS से जुड़े हैं अजमेर दरगाह ब्लास्ट के तार! 8 मार्च तक के लिए टला फैसला