सुभाष चंद्रा ने केजरीवाल के खिलाफ दायर किया आपराधिक मानहानि का केस

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और जी ग्रुप के मालिक डा. सुभाष चंद्रा ने गुरुवार(17 नवंबर) को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी।

एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन चंद्रा की तरफ से वकील विजय अग्रवाल ने याचिका लगाकर कहा कि 11 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सुभाष चंद्रा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड से पाक कलाकारों का पलायन, फवाद के बाद माहिरा और अली भी भागे, बॉलीवुड को बड़ा झटका

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान जानबूझकर नोटबंदी के मुद्दे पर उनका नाम उछाला। जिससे उनकी सार्वजनिक छवि को गहरा धक्का पहुंचा है। समाज में उनकी अच्छी छवि है। मुख्यमंत्री ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है।

इसे भी पढ़िए :  अन्ना ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा: आप ने मेरा सपना बिखेर दिया

इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली भी केजरीवाल पर मानहानि का केस कर चुके हैं। केजरीवाल ने जेटली पर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में कथित तौर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री विकास की रणनीति के लिए नीति आयोग के साथ करेंगे बैठक

ट्विटर पर चंद्र ने लिखा कि ‘लोगों पर आरोप लगाना दिल्ली के सीएम केजरीवाल का स्टाइल है, लेकिन किसी नागरिक को इस तरह परेशान करना एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।’ पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष आज(18 नवंबर) इसपर सुनवाई हो सकती है।