वीडियो: देखिए कैसे ‘स्मॉग फ्री टॉवर’ के जरिए अपनी आबोहवा को रखेगा साफ चीन

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। भारत ही नहीं सारी दुनिया भर में पर्यावरण को साफ रखने की जोरदार मुहिम चलाई जा रही है, लेकिन हालात में संतोषजनक बदलाव नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं विश्व प्रदूषित शहरों में से एक बीजिंग में साफ हवा के लिए चीनी सरकार ने एयर प्यूरीफायर लगाने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत में एंटी टैंक मिसाइल तैयार करने का पहला प्लांट खुला

डच इंजीनियर डान रासगार्डे द्वारा डिजाइन की गई एयर प्यूरीफायर को ‘स्मॉग फ्री टॉवर’ का नाम दिया गया है। टॉवर की खासियत ये है कि इन प्रदूषित कणों को वो ताजी हवा में बदल देगा। ओजोन फ्री ऑयन टेक्नोलॉजी पर आधारित ये टॉवर प्रति घंटे 30 हजार क्यूबिक मीटर प्रदूषित हवा को साफ करेगा।

इसे भी पढ़िए :  वैज्ञानिकों खोजा नया ग्रह ‘सुपर अर्थ’, वजन में पृथ्वी से लगभग 5.4 गुना भारी