500,1000 के नोटों को बंद करने का फ़ैसला क्यों लेना पड़ा ? वजह जान कर हैरान रह जाएंगे

0
500

नई दिल्ली: कल रात खबर आई कि पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देने वाले हैं, हर कोई इसे पाकिस्तान से जोड़ कर देख रहा था लेकिन रात 8 बजे मोदी पाकिस्तान नहीं देश की अर्थव्यवस्था की बात की और बड़ा एलान किया कि आज से 500 रुपये और 1 हजार का नोट बंद कर दिया जाएगा।
सवाल है कि इन नोटों को बंद करने का फ़ैसला सरकार को आखिर क्यों लेना पड़ा।। आपको याद होगा कि अभी कुछ दिन पहले सरकार ने एक प्रस्ताव दिया था कि जिसके पास भी काला धन है वो सामने लाए, उसमें से 40 फ़ीसदी रकम टैक्स का काटकर पैसे वापस कर दिए जाएंगे। बहुतों ने इस अवसर का लाभ उठाया और अपने काले धन को सफ़ेद बना लिया।। बावजूद इसके देश में काले धन का एक बड़ा भंडारण मौजूद है। मोदी के इस फ़ैसले से काला धन रखने वालों पर गहरी चोट लगेगी। उनके सामने अब दो ही विकल्प बच रहे हैं – या तो काला धन सामने लाओ, या फिर सारे पैसे डूबने दो।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रीय संप्रभुता सरकार के लिए पहली प्राथमिकता: जेटली

काला धन रखने वाले चाहकर भी बैंको से अपने नोट बदलवा नहीं पाएंगे क्योंकि सरकार ने नोट बदलने की सीमा रोज की 4000 रुपये तय कर दी है। मतलब अगर आपके पास 500 और 1000 की शक्ल में कैश है तो आप रोज 4000 रुपये की बैंक या डाकघर से बदलवा सकते हैं । तो हर हाल में काला धन रखने वालों को अपना धन सामने लाना ही होगा।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ ने राहुल के बारे में कुछ ऐसा कहा है जो गांधी परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा!

दूसरी वजह ये थी कि 500 और 1000 के नोटों की शक्ल में बड़े पैमाने पर नकली नोट बाजार में आए थे। सरकार के इस फैसले से नकली नोटों का मामला चुटकियों में सुलझ गया।

सरकार कह रही है कि इससे काले धन पर लगाम लगेगी, आतंक की फंडिंग रुकेगी। सही बात है लेकिन हमारी आपकी आम आदमी की जिंदगी पर इसका असर क्या पड़ेगा वो भी जानिए।500 -1000 रुपए के नोट पर रोक लगने से फिलहाल लोगों को भले ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है पर जानकार मानते हैं कि आगे चलकर इस कदम ने आम लोगों को फायदा होगा। इससे न सिर्फ काले धन पर लगाम लगेगी बल्कि भ्रष्टाचार के ऐसे मामले जिनसे रोजमर्ऱा की जिंदगी में आम लोगों का सामना होता है वो भी कम होंगे।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चव्‍हाण को पाकिस्तान ने किया रिहा, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चले गए थे बार्डर पार

आम लोगों को क्या फायदा होगा?
1-जैसे निवेश के नाम पर रियल एस्टेट सेक्टर में आने वाला काला धन रुकेगा, इससे प्रॉपर्टी की कीमतें कम हो सकती हैं
2-कम आय वाले लोगों के लिए घर लेना आसान हो सकेगा।
3-पढ़ाई के लिए कैपिटेशन फी के नाम पर ली जाने वाली रकम लेना मुश्किल हो जाएगा।
4-ऐसे छात्रों को लिए दाखिला लेना आसान हो सकता है जिन्हें पैसे न दे पाने की वजह से एडमिशन नहीं मिल पाता है।
5-इसके अलावा महंगाई पर भी लगाम लगाने में ये फैसला मददगार साबित हो सकता है।