नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रमुख सोनिया गांधी विदेश से इलाज करा के वापस भारत आ गईं हैं।वापसी पर उनके साथ उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी थे। राहुल 16 मार्च को उनके पास गए थे। कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि सोनिया गांधी की सेहत की जांच या इलाज कहां हुआ। लेकिन कुछ सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वो अमेरिका गई थीं।
सोनिया गांधी पिछले साल अगस्त में वाराणसी में एक रोड शो के दौरान बीमार हो गई थीं। उस समय उन्हें वाराणसी से दिल्ली लाया गया और आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें वहां से सर गंगा राम अस्पताल में ले जाया गया। सोनिया गांधी को नवंबर में वायरल फीवर की वजह से एक बार फिर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था जहां कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दी गई।बीमार होने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष ने फरवरी-मार्च में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी प्रचार नहीं किया था। वोटिंग और काउंटिंग के दिन भी वो यहां नहीं थीं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश जाने और आने के दौरान भारत की सियासी तस्वीर बहुत हद तक बदल चुकी है।देश के सबसे बड़े सूबे यूपी और चुनाव से पहले कांग्रेस शासित उत्तराखंड में बीजेपी तीन चौथाई के प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ चुकी है। इसके अलावा मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी ने सहयोगियों के साथ सरकार बना ली है। हालांकि कांग्रेस ने पंजाब में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अकाली-बीजेपी गठबंधन और आम आदमी पार्टी को शिकस्त देकर 10 साल बाद सत्ता में आ चुकी है।