मुस्लिम देश में सेना के बारे में ऐसा कहने पर आजम का सिर कलम कर दिया जाता: सुब्रमण्यन स्वामी

0
सुब्रमण्यन स्वामी
File Photo

बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के सेना वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि अगर उन्होंने किसी मुस्लिम देश में सेना के बारे में ऐसा कहा होता तो उनका सिर कलम कर दिया जाता। आजम खान ने मंगलवार को विवादित बयान देते हुए कहा था कि महिलाएं फौजियों के प्राइवेट पार्ट काटकर ले गईं, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए।

आजम ने एक सभा में कहा, ‘हथियारबंद औरतों ने फौज को मारा। दहशतगर्द फौजियों के प्राइवेट पार्ट्स काट ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?’

इसे भी पढ़िए :  पहले भी गुपचुप तरीके से होते रहे हैं सर्जिकल स्ट्राइक

आजम के इस बयान की निंदा करते हुए स्वामी ने कहा कि ऐसे लोगों का मकसद सिर्फ सुर्खियों में बने रहना होता है और ये लोग मुस्लिमों को गुमराह करते हैं। बीजेपी नेता ने कहा, ‘आजम खान बेहूदी बातें करते हैं। वह भारत में जिस लोकतंत्र का मजा ले रहे हैं वह किसी भी मुस्लिम देश में नहीं है। वह किसी भी मुस्लिम देश में ऐसा नहीं बोल सकते। अगर वह सऊदी अरब में वहां की सेना के बारे में ऐसा कह दें तो अगले ही दिन उनका सिर कलम कर दिया जाएगा या फिर उन्हें पत्थरों से मार दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  ईद पर भी कश्मीर में हिंसा, ताजा झड़प में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने भी आजम पर हमला बोलते हुए उनके बयान को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, गंदा और बेहूदा बताया। अमर ने कहा, ‘यह उनकी फितरत में है। इसके पहले उन्होंने भारत मां को डायन कहा है। उन्होंने ऐसे लोगों को पाला-पोषा है जिनके लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़े गए। पता नहीं राष्ट्र इनको बर्दाश्त क्यों कर रहा है।’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर अशांति में मरने वालों की संख्या 47 हुई, पांच जिलों में कर्फ्यू जारी

हालांकि आजम खान ने बाद में अपना बचाव करते हुए कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया। उन्होंने कहा कि अगर वाकई ये इतना संवेदनशील मुद्दा है तो मीडिया में इसे 24 घंटे क्यों दिखाया गया? आजम ने कहा कि उन्होंने मीडिया की इस बात को दोहराया है कि सेना के जवानों के साथ अमानवीयता की गई।