नए आर्मी चीफ बिपिन रावत बोले- आतकंवाद से निपटने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक से भी प्रभावी रास्ते हैं हमारे पास

0
सर्जिकल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सर्जिकल स्ट्राइक के मास्टर माने जाने वाले नए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा है कि सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक से भी प्रभावी रास्ते हैं। जनरल रावत ने कहा है, ‘सर्जिकल स्ट्राइक से भी बेहतर तरीके हैं, जिनसे उसी जैसा संदेश दिया जा सकता है। यह हमारी सेना के लिए भविष्य का हथियार होगा, यह कहना सही नहीं होगा। सर्जिकल स्ट्राइक सिर्फ एक पहलू है, इसके अलावा कई और रास्ते भी हैं।’ इसे सेना प्रमुख द्वारा पाकिस्तान को चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में 30 खूंखार आतंकियों की दस्तक, वीडियो जारी कर भेजा 'खौफ का संदेश'

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अगर हमारा दुश्मन टेरर को सपॉर्ट करे तो हमारी रणनीति साफ है, हम बल प्रयोग करेंगे। हम अपनी जरूरतों के हिसाब से इसका इस्तेमाल करेंगे। मुझे लगता है कि इसके लिए हमें सरकार ने फ्री हैंड दे रखा है।’ पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल बाजवा के बारे में उन्होंने कहा, ‘हम दोनों एक-दूसरे की क्षमताओं को समझते हैं और इसी संदेश के साथ दोनों आगे बढ़ें तो शांति रहेगी।’

इसे भी पढ़िए :  पाक और सलमान पर जमकर बरसे साक्षी महाराज, देखें वीडियो

सेना के बेस कैंपों पर हमले के सवाल पर जनरल रावत ने कहा, ‘आतंकवादी हमलों के अपने तरीके बदल रहे हैं और ऐसा पूरी दुनिया में हो रहा है। हमारे यहां देखने में आया है कि मिलिटरी कैंपों पर हमले हो रहे हैं। हमें सोच में उनसे आगे रहना होगा, हमें जानना होगा कि उनका अगला कदम क्या होगा। सरकार ने हमें कुछ गाइडलाइंस दी हैं और हमें उम्मीद है कि हम ऐसे हमलों पर काबू पा सकेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  बंदूक की नोंक पर जम्मू-कश्मीर में बैंक से लाखों रूपये लूटकर आतंकी फरार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse