‘ओबामा के साथ सेल्फी लेने से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार(5 अक्टूबर) को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ सेल्फी लेने से भारत की समस्याएं हल नहीं होने वाली हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने कहा- सपा की साइकिल तो पहले ही पंक्चर थी, कल अख‍िलेश ने एक पहिया भी निकालकर फेंक दिया

उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा के दौरान एक रैली में राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ‘‘अपने देश के लोगों के बीच लड़ाई करवाना चाहते हैं’’, जबकि कांग्रेस पार्टी लोगों में एकता लाना चाहती है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय सेना ने कुचला ड्रैगन का डंक, अरुणाचल बॉर्डर पर घुसपैठ कर रहे चीनी सैनिकों को खदेड़ा

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों को पैसा देने के बजाए ‘‘15 कारोबारियों का एक लाख करोड रु. का कर्ज माफ कर दिया।’’

इसे भी पढ़िए :  मायावती को लगा फिर झटका, वरिष्ठ नेता समेत हजारों कार्यकर्ता बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो किसानों का बिजली का बिल आधा कर दिया जाएगा और उनके कर्ज माफ कर दिए जाएंगे।