सांसदों को वुमन इम्पावरमेंट की सीख देने के लिए दिखाई जायेगी फिल्म ‘दंगल’

0
दंगल
फाइल फोटो

अभी तक संसद की कार्यवाही में खुद एक-दूसरे से दंगल करते नजर आने वाले सांसदों को संसद भवन में ‘दंगल’ फिल्म दिखाई जायेगी। संसद भवन के बालयोगी आॉडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है। इस प्रोग्राम को लोकसभा सचिवालय का वेलफेयर डिपार्टमेंट ऑर्गनाइज कर रहा है। सभी सांसदों को महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए उद्देश्य यह आयोजन किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  वर्ल्ड ट्रेड फेयर में 500, 1000 के नोट चलते रहेंगे- व्यापारी खुश

 

लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने संसद के दोनों सदनों के मेंबर्स के लिए 23 मार्च को शाम 6:30 बजे पोप्यूलर हिन्दी फिल्म ‘दंगल’ दिखाए जाने की इच्छा जाहिर की है।

इसे भी पढ़िए :  ‘आडवाणी जी ने पता नहीं कौन सी टिकट करवा ली है 90 साल से वेटिंग ही है, कंफर्म ही नहीं हो रही"

 

सदनों की कार्यवाही खत्म होने के बाद यहां सांसदों को पहुंचने के लिए कहा गया है। इसकी देख-रेख लोकसभा सचिवालय का कल्याण विभाग कर रहा है। साथ ही सांसदों को उनके लाइफ पार्टनर को साथ लाने के लिए भी कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा स्वराज ने कहा मेरे पास इराक में गायब 39 भारतीयों के मारे जाने का नहीं हैं सबूत

 

गौरतलब है कि पिछले साल सांसदों के लिए ‘चाणक्य’ नाटक का मंचन भी किया गया था। संसद में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन सांसदों को देश के प्रति जागरुक और सजग रखने के लिए किया जाता है।