सीआईडी के साइबर सेल ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67A के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईपी एड्रैस के सहारे ही पुलिस उसके ठिकाने तक जा पहुंची। वहां आरोपी विदेशी के कब्जे से भारी मात्रा में बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री बरामद की गई है।
आरोपी किर्क जोन्स स्वीकार किया है कि अमेरिका में अपने बचपन से ही उसके अंदर बच्चों से संबंधित अश्लील साहित्य देखने की प्रवृत्ति विकसित हो गई थी। उसके बाद से ही वह चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो डाउनलोड करके देखा करता था। कभी कभी वह उसे शेयर भी करता था।































































