इस अमेरिकी नागरिक के पास से मिले चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 29,288 वीडियो और तस्वीरें

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत में वह अकेला ही रह रहा है। तलाशी के दौरान उसके ठिकाने से सीआईडी की साइबर क्राइम टीम ने एक लैपटॉप बरामद किया है। जिसमें 490 GigaTribe की हार्ड डिस्क लगी है। आगे की जांच में पता चला कि उसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 29,288 वीडियो और तस्वीरें हैं। ये भी पता चला कि वह अश्लील वीडियो शेयर करने के लिए 24 प्रोफाइल और ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  कैश की किल्लत जल्द होगी खत्म, फरवरी अंत तक बैंकों और ATM से निकाल पाएंगे मनचाही रकम

जांचकर्ताओं भी एक बाहरी हार्ड ड्राइव और वयस्क पोर्नोग्राफी से भरा एक iPhone भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी जेम्स जोन्स किर्क को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब सीआईडी ​​भारत में उसकी गतिविधियों और भारतीय कनेक्शन के संबंध में एक विशेष जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड फोटो देखकर छात्रा ने किया सुसाइड
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse