रविशंकर का पलटवार, पूछा- मौलाना आजाद को नेहरू-गांधी परिवार के राज में क्यों नहीं मिला भारत रत्न

0
रविशंकर प्रसाद
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को गांधी परिवार के शासनकाल के दौरान मौलाना आजाद को भारत रत्न नहीं दिए जाने का सवाल उठाया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि प्रथम प्रधानमंत्री की जिन नेताओं ने आलोचना की उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस. जयपाल रेड्डी पर प्रहार करते हुए कानून मंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल और जवाहर लाल नेहरू के बीच मतभेद के बारे में भी लोग जानते हैं। 1948 में ‘‘पुलिस कार्रवाई’’ के बारे में दोनों के बीच मतभेद के बारे में भी सब लोग जानते हैं जिसके बाद हैदराबाद को भारतीय संघ में मिलाया गया था। उस दौरान हैदराबाद पर निजाम का शासन था।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर में पहले चरण में बंपर वोटिंग, 80 फीसदी पड़े वोट

प्रसाद ने बताया, ‘‘उन्होंने (जयपाल रेड्डी) कहा है कि कोई मतभेद नहीं थे (नेहरू और पटेल के बीच) और दस वर्षों तक उनका साथ रहा। जयपाल रेड्डी कह रहे थे कि कानून मंत्री (प्रसाद) गैर कानूनी बात बोल रहे हैं। मैं गैर कानूनी नहीं बोल रहा था। मैं वास्तविकता बयां कर रहा था।’’

इसे भी पढ़िए :  उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse