500 किलो की इमान अहमद अब्दुलाती अस्पताल मे ट्रीटमेंट कराने के लिए मुंबई पहुंची थी। मुंबई अस्पताल में ईमान अहमद के ट्रिटमेंट से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया हैं। बताया जा रहा है कि ईमान का ट्रीटमेंट कर रही डॉक्टरों की टीम में से अहम चेहरा डॉक्टर अपर्णा गोविल भास्कर ने इस्तीफा दे दिया है।
अपर्णा मुंबई के सैफी अस्पताल में बैरिएट्रिक सर्जरी की सेक्शन चीफ हैं। आपको बता दें कि हाल ही में उन्हें बेरिएट्रिक सर्जरी के लिए भारत लाया गया है। बेरिएट्रिक सर्जरी वजन घटाने के लिए की जाती है हालांकि इससे पहले लंबे समय के लिए मरीज पर निगरानी रखी जाती है, साथ ही कुछ और टेस्ट भी किए जाते है।
आपको बता दें कि अपर्णा ने फेसबुक के जरीए अपने इस्तीफा के बारे में बताया है, कि मैैंने डॉक्टर के पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है। और साथ ही अपर्णा ने इमान कि बहन सायमा पर एक वीडियो की बातो को जाहिर करते हुए कही है। कि सायमा ने अपर्णा पर इमान की मेडिकल स्टेटस के झुठे आरोप लगाए है।
अपर्णा ने अपने पोस्ट में लिखा कि कुछ घटनाएं आपकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देती हैं। तीन महीने पहले मैं इमान की मदद करने के लिए उसे मिस्र से भारत लाने गई थी और बाकी सब इतिहास है। मैं वादा करती हूं जब मेरा तीन साल का बेटा बड़ा हो जाएगा, मैं उसे कभी भी मेडिकल लाइन में करियर नहीं बनाने दूंगी।
इससे पहले इमान अहमद की बहन सायमा सेलिम ने आरोप लगाया था कि उनकी बहन का ठीक से इलाज नहीं किया गया। उन्होंने कहा था की इमान का इलाज कर रहे डॉ. मुफ्फजल लकड़ावाला को उनकी तबीयत और सुधार की सही जानकारी नहीं है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर