गुड़गांव: गुड़गांव के एक नामी हॉस्पिटल की नर्स से रेप के आरोप में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक डॉक्टर को अरेस्ट किया है। दोनों काफ़ी समय तक लिव-इन रिलेशन में रहे थे।आरोपी को यूपी के इलाहाबाद से गिरफ़्तार किया गया।कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।यह केस महिला पुलिस थाने मे दर्ज हुआ था।लंबे समय तक आरोपी की गिरफ़्तारी ना होने से इस केस को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफ़र कर दिया गया था।
शहर के सेक्टर 51 स्थित एक नामी अस्पताल में काम करने वली नर्स ने यूपी के प्रतापगढ़ निवासी और पेशे से डॉक्टर गिरीश ओझा पर रेप का केस दर्ज़ करवाया था।आरोप था कि शादी का झांसा देकर डॉक्टर गिरीश कई महीनों तक पीड़िता के साथ लिव-इन में रहा।इस दौरान उसने कई बार, पीड़िता के विरोध करने पर भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।दोनों की मुलाकात एक नामी डेंटल कॉलेज में हुई थी।पहले दोनों वहीं पर काम करते थे।इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी।इसके बाद दोनों गुड़गांव के सेक्टर 51 के एक अस्पताल में काम करने लगे।इस वक्त आरोपी मथुरा के एक अस्पताल में काम कर रहा था। गुड़गांव महिला थाने की प्रभारी कैलाश देवी ने बताया कि आरोपी की गिरफ़्तारी ना होने की वजह से इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था।मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।