मध्यप्रदेश में ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, दो की मौत

0
मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को एक प्रशिक्षु विमान हादसे का शिकार हो गया. नियमित उड़ान के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दोनों ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई. एसपी बालाघाट अमित सांघी ने बताया कि प्रशिक्षु विमान उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब इसके जरिए उड़ान का नियमित अभ्यास किया जा रहा था. दोनों पायलटों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने विधायकों को खरीदने के लिए खर्चे किए 1000 करोड़ रुपये ?

मध्यप्रदेश के बालाघाट के नेशनल फ्लाइंग सेंटर के इस प्रशिक्षु विमान ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले स्थित बिरसी रनवे से बुधवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया और बालाघाट जिले के खैरलांजी के लावनी पुरा गांव में हादसे का शिकार हो गया.

इसे भी पढ़िए :  यूपी के सीएम को राहुल गांधी ने बताया ठीक लड़का, कहा- लेकिन वह कुछ कर नहीं पाया

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक पेड़ को टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में जारी है दलितों का प्रर्दशन, मृत पशुओं का निकाल नहीं करने की ली शपथ