पश्चिम बंगाल : 40 लोग नदी में बहे, 3 की मौत 17 लापता

0
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में 200 लोगों के नदी में बह जाने का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि हुगली में जेटी पर चढ़ने के दौरान हादसा हुआ. जेटी बांस या लकड़ी का अस्थाई पुल होता है. खबरों के मुताबिक घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. 20 लोगों को रेस्क्यू में बचा लिया गया है. 17 अभी भी लापता हैं. हालांकि मृतकों की संख्या को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है.

इसे भी पढ़िए :  आयकर विभाग के रडार पर आई लालू की महारैली , पूछा- कहां से आया इतना पैसा?

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में हुगली ज़िला के भद्रेश्वर पुलिस थाना के तहत तेलिनीपारा घाट पर हादसा हुआ. हादसा पानी के तेज बहाव से जेटी टूटने की वजह से हुआ. हादसे के वक्त करीब 150-200 लोग जेटी पर थे. अचानक पानी का बहाव बढ़ने की वजह से जेटी टूट गया. करीब 40 लोग लोग पानी में बहने लगे. हादसे के तुरंत बाद नदी में मौजूद मछुआरों ने लोगों को बचाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़िए :  जयललिता के निधन के बाद खात्मे की कगार पर AIADMK... ना रही पार्टी, ना बचा चुनाव चिह्न