30 जून को आधी रात को पैदा हुई बेटी, पिता ने नाम रखा जीएसटी

0
जीएसटी

30 जून की आधी रात को संसद के केन्द्रीय हॉल में जीएसटी लॉन्च किया गया. इसी से उत्साहित होकर एक पिता ने अपने नवजात बेटी का नाम जीएसटी रख दिया.मामला राजस्थान के पाली जिले का है, जहां जीएसटी लागू होने के साथ ही पैदा हुई बच्ची का नाम भी जीएसटी रख दिया. देश की संसद में ज्यो ही एक जुलाई को 12 बजे जीएसटी लागू हुई उसी समय बांगड़ अस्पताल में जन्मी एक बच्ची का नाम भी जीएसटी हो गया.

इसे भी पढ़िए :  इन महिलाओं की बॉडी देखकर अच्छे-अच्छे बॉडीबिल्डर मर्द भी शरमा जाएंगे

शहर के महालक्ष्मी गली में रहने वाले जसराज की पत्नी को तीस जून को प्रसव पीड़ा होने पर बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और रात को बारह बजे उसकी पत्नी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिसमें एक लड़की और एक लड़का पैदा हुआ.उत्साहित पिता और हॉस्पिटल अस्पताल में स्टाफ ने बच्ची का नाम ही जीएसटी रख दिया. हालांकि उसके पिता ने कहा कि उसने घरेलू नाम के तौर पर जीएसटी रख दिया, लेकिन उसका जन्म समय के अनुसार दूसरा नाम रखेंगे.

इसे भी पढ़िए :  दुल्हे का 'नागिन डांस' देखकर दुल्हन ने किया शादी से इंकार, आखिर क्यों

वहीं अस्पताल और उनके परिचितों के लिए तो बच्ची का नाम जीएसटी हो गया. अस्पताल स्टाफ और परिजन जो भी उससे मिलने आ रहे हैं वो बच्ची को जीएसटी के नाम से ही पुकारते हैं. बच्ची का यह अनूठा नाम रखने को लेकर शहर में भी इसकी चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़िए :  दुनिया का सबसे बड़ा समोसा लंदन में बनाया गया