नवरात्रों के मौके पर घर बैठे कर लो दिल्ली के पांच मंदिरों के दर्शन, पूरी होगी मनोकामना

0
5 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

छतरपुर मन्दिर

आद्या कात्यायिनी मंदिर या छतरपुर मंदिर दिल्ली के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक है। यह मंदिर गुंड़गांव-महरौली मार्ग के निकट छतरपुर में स्थित है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: डेंगू के मरीजों की संख्या बढकर करीब 1700 हुई

छतरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर का शिलान्यास सन् 1974 में किया गया था। इसकी स्थापना कर्नाटक के संत बाबा नागपाल जी ने की थी। इससे पहले मंदिर स्थल पर एक कुटिया हुआ करती थी। आज वहां 70 एकड़ पर माता का भव्य मंदिर स्थित है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में चिकुनगुनिया से पहली मौत, हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

यह मंदिर माता के छठे स्वरूप माता कात्यायनी को समर्पित है। इसलिए इसका नाम भी कात्यायनी शक्तिपीठ रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  इंतजार खत्म... लॉन्च हो गई फोर्ड मस्टैंग

goddess-durga-at-chhaterpur

5 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse