टेस्ट में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, 178 रन से जीता कोलकाता टेस्ट

1
इंडिया

कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। चौथे दिन रविवार को टीम इंडिया ने न केवल न्यूजीलैंड को 178 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़कर टेस्ट में नंबर वन भी बन गई।

इसे भी पढ़िए :  T-20: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 263 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर  

न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 376 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 197 रन पर ही सिमट गई। उसकी ओर से सबसे अधिक रन टॉम लाथम (74) ने बनाए। भारत की ओर से आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट चटकाया।

इसे भी पढ़िए :  क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करते ही उसे टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान मिल गया। हालांकि आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। अब टीम इंडिया के 113 अंक हो जाएंगे। इस साल टीम इंडिया तीसरी बार नंबर वन पर पहुंची है और ऐसा कुल चौथी बार हुआ है। अब यदि अंतिम मैच में भारत हार जाता है और सीरीज 2-1 से जीतता है तो उसके 111 अंक हो जाएंगे। इतने ही अंक टेस्ट की शीर्ष टीम पाकिस्तान के हैं, लेकिन दशमलव अंक में वह भारत से आगे रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू के बाद अब जाधवपुर यूनिवर्सिटी में लगे 'आजादी' के नारे, संघ के सेमिनार का विरोध