दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 142 रनों से रौंदा, सीरिज में 2-0 से आगे

0
साऊथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया

दिल्ली: कप्तान फाफ डु प्लेसिस के आक्रामक शतकीय पारी और गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां 142 रन से रौंदकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।
डु प्लेसिस ने 93 गेंद में 11 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली। जबकि सलामी बल्लेबाज रिली रोसेयू (75) और जेपी डुमिनी :82: ने भी अर्धशतक जड़े जिससे दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 361 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डु प्लेसिस ने डुमिनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी भी की।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेट के लिए इस खिलाड़ी ने टाला अपना हनीमून, पत्नी से कहा- मैं देश की ड्यूटी पर हूं

इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम वेन पार्नेल ने 40 रन पर तीन विकेट, कागिसो रबादा ने 31 रन पर दो विकेट और एंडिले पेहलुकवायो 59 रन पर दो विकेट की उम्दा गेंदबाजी के सामने 37 . 4 ओवर में 219 रन पर ढेर हो गई और उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड (51) और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर :50: ने अर्धशतक जड़े लेकिन टीम का कोई बल्लेबाजी बड़ी पारी नहंी खेला पाया जिसका खामियाजा मेहमान टीम को भुगतना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने तीसरी बार U-19 एशिया कप पर जमाया कब्जा, श्रीलंका को फाइनल में 34 रनों से हराया

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस जब अपना पहला रन ले रहे थे जो आरोन फिंच की थ्रो उनके बायें हाथ के अंगूठे पर लगी और इसके बाद उन्हें मैदान पर ही लंबा उपचार कराना पड़ा। डु प्लेसिस ने हालांकि पारी आगे बढ़ाई और आक्रमाक रूख अपनाते हुए 42 गेंद में अर्धशतक और फिर 84 गेंद में छठा एकदिवसीय शतक पूरा किया। वह मिशेल मार्श की गेंद पर बाउंड्री पर कैच देकर पवेलियन लौटे।

क्विंटन डि काक :22: और रोसेयू ने पहले पांच ओवर में 41 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरूआत दिलाई। जान हास्टिंग्स ने डिकाक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। रोसेयू भी लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद हास्टिंग का शिकार बने। उन्होंेने 81 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके मारे।

इसे भी पढ़िए :  गुलाबी गेंद हमारे लिये नयी और रोमांचक चुनौती : युवराज

डु प्लेसिस और डुमिनी ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने 111 गेंद में 150 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाया। डुमिनी ने 58 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के मारे।