टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे बुमराह

0
जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 5 स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में शानदार परफॉर्म करते हुए कुल पांच विकेट हासिल किए। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में शानदार परफॉर्म करने का फायदा बुमराह को मिला है। इस दौरान उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 11 रन पर तीन विकेट रही। बुमराह अब 744 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग भी है। टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले बुमराह 646 रेटिंग अंकों के साथ सातवें नंबर पर थे।
वहीं बैट्समैनों की रैंकिंग में विराट कोहली टॉप पर बरकरार हैं। विराट के 837 अंक हैं, जबकि 803 अंकों के सात ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 754 अंकों के साथ तीसरी पोजिशन पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  टेस्ट मैचों के लिये आदर्श गेंदबाज है मोहम्मद शमी : कोहली