केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संभव नहीं। सरकार का कहना है कि एक ऐसा देश जो भारत के खिलाफ आतंकी वारदातों की साजिश रचता हो और आतंकवाद का समर्थन करता हो उसके साथ ट्रैक 2 डिपलोमेसी संभव नहीं है।
PAK से खेलना चाहती है टीम इंडिया
बता दें कि बीसीसीआई ने होम मिनिस्ट्री से इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की इजाजत मांगी थी। बोर्ड ने दुबई में पाकिस्तान के साथ एक सीरीज खेलना चाहती थी। लेकिन सरकार के इस रुख के बाद सीरीज होना संभव नहीं लग रहा।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने बीसीसीआई पर बहाना लगाने का आरोप लगाया है। मियांदाद ने कहा कि, ‘वो हर बार कोई बहाना बनाते हैं। ये मौजूदा जाल इसलिए बिछाया गया है, ताकि पाकिस्तान ये मसला अगले महीने होने वाली ICC की मीटिंग में न उठाए।’