एयरपोर्ट पर बच्चे के साथ खेलते नजर आए धोनी, सोशल माडिया पर वायरल हुई तस्वीर…

0

इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बच्चे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। फोटो में नजर आ रहा यह बच्चा पुणे की टीम के उनके साथी इमरान ताहिर के बेटे के साथ एक फोटो वायरल हो रही है, इस फोटो को सोशल माडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे है।

इसे भी पढ़िए :  कभी था भारतीय क्रिकेट टीम का स्टार, आज खेतों में भैंस चराने को है मजबूर

 

धोनी की ताहिर और उनके बेटे के साथ एयरपोर्ट  पर बैठने वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताहिर खुद भी धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और कह चुके हैं धोनी के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है और उनके साथ खेलना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

इसे भी पढ़िए :  INDvWI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

 

दरअसल इमरान ताहिर अपने बेटे के साथ खेलने के लिए एयरपोर्ट की जमीन पर बैठ गए, ये देखते ही धोनी भी उनके बेटे के साथ खेलने के लिए बिना अपने स्टारडम की परवाह किए जमीन पर बैठ गए। इतना ही नहीं धौनी जैसे ही ताहिर के बेटे को देखा तो उसके साथ मस्ती करने लगे।

इसे भी पढ़िए :  मोहाली टेस्ट: टीम इंडिया को 103 रनों का लक्ष्य, 236 रन पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पार