रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी रांची टेस्ट के आखिरी दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ 21 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। ईशांत शर्मा ने आखिरी दिन का पहला विकेट लिया। मैट रेनशॉ 15 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इससे पहले चौथे दिन जडेजा ने मेहमान टीम को वॉर्नर (14 रन) और नाइटवॉचमैन के रूप में उतरे नेथन लॉयन (2) को बोल्ड कर दो करारे झटके दिये।
चेतेश्वर पुजारा (202) की डबल सेंचुरी और ऋद्धिमान साहा (117) की सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 210 ओवर में 9 विकेट पर 603 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मुरली विजय (82), लोकेश राहुल (67) और रवींद्र जडेजा (नॉट आउट 54) ने हाफ सेंचुरी लगाई। पुजारा ने डबल सेंचुरी के लिए 525 बॉल खेली और 21 चौके लगाए। कंगारू टीम के लिए कमिंस ने 4, कीफ ने 3, हेजलेवुड और लॉयन ने एक-एक विकेट लिए।