भारत ने 7 विकेट से जीता मोहाली वनडे

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

मोहाली वनडे में कुछ इस तरह रही भारतीय गेंदबाजी

newzee-2
मोहाली वनडे में न्यूजीलैंड की टीम 49.4 ओवर में 285 रन पर ढेर हो गई। एक समय 38 ओवर में कीवी टीम ने 38वें ओवर में 199 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया था। उसके बाद कीवी टीम को जेम्स नीशम और मेट हेनरी ने 11.1 ओवर यानी 67 गेंद में 84 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को सुरक्षित स्कोर तक पहुंचा दिया।  यदि भारत इस मैच को हारती है तो यह साझेदारी हार का कारण होगी। भारत की ओर से केदार जाधव और उमेश यादव ने 3-3, अमित मिश्रा और जस्प्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए। हालांकि उमेश यादव ज्यादा मंहगे साबित हुए उन्होंने 3 विकेट हासिल करने के लिए 75 रन खर्च किए। जबकि जाधव ने 3 विकेट हासिल करने के लिए मजह 29 रन खर्च किए।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: भारत का कुश्ती में भी निराशजनक शुरूआत, खत्री पहले दौर में ही बाहर

अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse