भारत ने 7 विकेट से जीता मोहाली वनडे

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ इस तरह रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
newjee
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 28 वें ओवर के बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई। 28वें से 32वें ओवर के बीच भारतीय गेंदबाजों खासकर अमित मिश्रा और केदार जाधव ने 13 रन देकर 4 कीवी खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेज दिया।  सेंटन सात रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। दिल्ली में अर्धशतक बनाने वाले साउदी 13 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। 38 वें ओवर में आठवां विकेट गंवाने के बाद इन दोनों ने पारी को संभाला और 83 रनों की साझेदारी कर टीम को सुरक्षित स्कोर तक ले गए। 49वें ओवर में नीशम यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे। जब नीशम आउट हुए तब तक कीवी टीम 283 रन पर पहुंच गई थी।

इसे भी पढ़िए :  आखिर मोहम्मद कैफ को क्यों कहना पड़ा, 'मुसलमान सुधर नहीं सकता, हिन्दू सुधर नहीं सकता'

मोहाली वनडे में न्यूजीलैंड की ओर से लेथम ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। 59 गेंदों में लेथम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक है। इसके पहले टेस्ट सीरीज में भी लेथम ने तीन अर्धशतक बनाए थे। रॉस टेलर के साथ वह टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे थे लेकिन रॉस टेलर के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई। लेकिन सातवें ओवर की चौथी गेंद पर कीवी टीम को पहला झटका लगा। गप्टिल उमेश यादव का शिकार बने। पहले विकेट के लिए गप्टिल और लेथम के बीच  46 रन की  साझेदारी हुई।  उमेश ने गप्टिल को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहली सफलता दिलाई। गप्टिल ने  21 गेंदों में 27 रन बनाए।

पहला विकेट गिरने के बाद दिल्ली में शतक लगाने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए आए। लेकिन वह आज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। भारत के नए जोड़ी ब्रेकर केदार जाधव ने उन्हें 13वें ओवर में पदबाधा कर पवेलियन वापस लौटा दिया।  विलियमसन केवल 22 रन बना सके। जब कीवी कप्तान आउट हुए तब तक न्यूजीलैंड ने 80 रन बना लिए थे। इसके बाद पूरे दौरे पर फॉर्म में रहे टॉम लैथम ने मोर्चा संभाला दूसरी तरफ रॉस टेलर उनका साथ दे रहे थे। 67 गेंद पर 50 रनों की साझेदारी टॉम लैथम और रॉस टेलर के बीच पूरी हुई। इन दोनों ने स्कोर को 28 ओवर में  150 रनों के पार पहुंचाया।

इसे भी पढ़िए :  भारत में फिल्मकारों के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं: प्रकाश झा

अमित मिश्रा ने फॉर्म में लौट रहे रॉस टेलर को धोनी के हाथों स्टंपिक कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। रॉस ने 57 गेंदों में 44 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे कोरी एंडरसन भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके, वह केदार जाधव का शिकार बने। एंडरसन  जाधव की फुल टॉस गेंद पर मिडऑन पर खड़े रहाणे के हाथ में कैच दे बैठे। एंडरससन ने 6 रन बनाए। यह इस मैच में जाधव का दूसरा विकेट था। इसके बाद ल्यूक रॉन्की भी मिश्रा की गेंद पर स्टंप हो गए। वह केवल एक रन बना सके। दूसरी तरह ले लगातार विकेट गिरते देख लेथम ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। 61 के स्कोर पर लेथम जाधव का तीसरा शिकार बने। लेथम जाधव की गेंद पर कवर पर खड़े पांड्या को कैच दे बैठ। इसके बाद सेंटनर भी सात रन बनाकर बुमराह की गेंद पर विराट कोहली को कैत दे बैठे। सेंटनर बुमराह की गेंद को लेग साइड में खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर गली में खड़े विराट के हाथों में चली गई।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान घोल रहा है देश में नशे का ज़हर: सुखबीर सिंह बादल
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse