पिछले रविवार यानी 4 जून को इंग्लैंड की धरती पर खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी का वो मैच भला कौन भूल सकता है जिसमें भारत ने पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह धोया था। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। मैच में भारत की एतिहासिक जीत के बाद देशभर में टीम इंडिया की खूब वाह वाही हो रही है। ना सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान में भी भारतीय टीम की शान में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। इस करारी हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और राजनेता इमरान खान ने भी कहा था कि पाकिस्तान को इतनी बुरी तरह हारते देखना बेहद निराशाजनक है और यह हार बेहद पीड़ादायक है।
Indian can take all our team and give us #Kohli for a year. #PakvInd
— Nazrana Ghaffar (@NazranaYusufzai) June 4, 2017
पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने भी टीम इंडिया और कैप्टन विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। पाकिस्तानी पत्रकार नजराना गफ्फार ने तो अपने ट्वीट में कोहली की तारीफ में यह तक कह दिया कि हमारी पूरी टीम ले लो और बदले में विराट कोहली को एक साल के लिए दे दो।
नजराना एक पत्रकार होने के साथ-साथ एक्टिविस्ट भी हैं। हालांकि इस ट्वीट के बाद उनको ट्रोल किया गया। एक यूजर अथर्व चिताले ने लिखा कि हम भिखारियों को भाव नहीं देते…माफ कीजिए, यहां तक कि जिम्बाब्वे भी आपके प्लेयर्स को नहीं लेगा।
एक दूसरे यूजर देवज्योति के चरन ने कहा कि हमको कोहली को बचाके रखना होगा…नहीं तो किसी दिन ये लोग अहमद शहजाद और विराट कोहली को एक्सचेंज करवा देंगे।
ऐसे एक-दो ट्वीट नहीं बल्कि नजराना गफ्फार के ट्वीट पर ऐसे कई कमेंट आ रहे हैं। जिनमें पाकिस्तान की खूब खिल्लियां उड़ाईं जा रही हैं।