‘हमको विराट कोहली दे दो, बदले में पूरी पाकिस्तानी टीम ले लो’, पाकिस्तान से उठ रही है मांग

0
पाकिस्तान
फाइल फोटो

पिछले रविवार यानी 4 जून को इंग्लैंड की धरती पर खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी का वो मैच भला कौन भूल सकता है जिसमें भारत ने पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह धोया था। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। मैच में भारत की एतिहासिक जीत के बाद देशभर में टीम इंडिया की खूब वाह वाही हो रही है। ना सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान में भी भारतीय टीम की शान में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। इस करारी हार के बाद पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान और राजनेता इमरान खान ने भी कहा था कि पाकिस्‍तान को इतनी बुरी तरह हारते देखना बेहद निराशाजनक है और यह हार बेहद पीड़ादायक है।

पाकिस्‍तान की एक महिला पत्रकार ने भी टीम इंडिया और कैप्‍टन विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। पाकिस्‍तानी पत्रकार नजराना गफ्फार ने तो अपने ट्वीट में कोहली की तारीफ में यह तक कह दिया कि हमारी पूरी टीम ले लो और बदले में विराट कोहली को एक साल के लिए दे दो।

इसे भी पढ़िए :  'स्ट्राइक' जैसे शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है: मनोहर पर्रिकर

नजराना एक पत्रकार होने के साथ-साथ एक्टिविस्‍ट भी हैं। हालांकि इस ट्वीट के बाद उनको ट्रोल किया गया। एक यूजर अथर्व चिताले ने लिखा कि हम भिखारियों को भाव नहीं देते…माफ कीजिए, यहां तक कि जिम्‍बाब्‍वे भी आपके प्‍लेयर्स को नहीं लेगा।

इसे भी पढ़िए :  IND vs ENG: दूसरा टी-20, के एल राहुल को छोड़ बाकी सारे बल्लेबाज फ्लॉप, इंग्लैंड को 145 रनों का लक्ष्य

एक दूसरे यूजर देवज्‍योति के चरन ने कहा कि हमको कोहली को बचाके रखना होगा…नहीं तो किसी दिन ये लोग अहमद शहजाद और विराट कोहली को एक्‍सचेंज करवा देंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी सिंगर शफ़कत अली ने भारत आकर बनाया था करियर, पढ़िए, अब सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में क्या कहा

ऐसे एक-दो ट्वीट नहीं बल्कि नजराना गफ्फार के ट्वीट पर ऐसे कई कमेंट आ रहे हैं। जिनमें पाकिस्तान की खूब खिल्लियां उड़ाईं जा रही हैं।