सफाई कर्मी महिला को आवारा कुत्तों ने नोंच खाया

0
सहारनपुर
फाईल फोटो

सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गंगोह इलाके में आवारा कुत्तों ने एक सफाई कर्मी महिला को नोंच खाया। इस घटना को देखकर वहां के लोगों की रूह कांप गई। हालांकि वहा पर खडेें लोगों मे से किसी ने भी हिम्मत नहीं हुई कि वे महिला को बचा सकें। लेकिन उन्होने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस अपने ठीक समय पर आकर महिला को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  गिरिराज ने दिया नीतिश और ममता को चैलेंज, कहा ‘हिम्मत है तो मुसलमानों का तजिया रोक कर दिखाएं’

आपको बता दे य़ह घटना मंगलवार दोपहर की है। जहां 55 वर्षीय महिला सफाईकर्मी बालादेवी कूड़ा डालने के लिये गांव से बाहर निकली। उसी वक्त आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। आवारा कुत्ते उस महिला को बुरी तरह नोंचते रहे।

पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि आवारा कुत्तों के झुंड ने महिला को बुरी तरह नोच डाला। पीड़ित महिला अपनी जान बचाने के लिए लोंगो से गुहार लगाती रही। लेकिन किसी ने भी उस महिला की मदद नहीं की।देखते ही देखते वह महिला खून में लथपथ हो गई । कुछ देर बाद जब राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आते ही उस पीड़ित महिला को चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  आज़म ने कहा मुझे भी आती हैं चाय बनानी मुझे भी बना दो पीएम

कुछ ऐसा ही घटना ओडिशा के कोरापुट में देखने को मिली। जहां एक आवारा कुत्ते ने शिशु का क्षत-विक्षत शव खा लिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया था। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा, तो अस्पताल परिसर से शव गायब था। आवारा कुत्तों के आतंक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  अनुमति नहीं मिलने के बावजूद, सहारनपुर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी