IPL : अमला के अर्धशतक की बदौलत KXIP ने GL को 26 रनों से हराया

0
IPL

राजकोट: आईपीएल-10 के तहत सीजन का 26वां मैच रविवार को गुजरात लायंस और किंग्से इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. हालांकि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन गुजरात की स्थिति पंजाब से भी खराब है. उसे पंजाब ने 26 रन से हरा दिया. गुजरात लॉयन्स की टीम 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन ही बना पाई. दिनेश कार्तिक 43 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन जीत नहीं दिला पाए. कार्तिक ने 35 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. कप्तान सुरेश रैना ने 24 गेंदों में 32 रन बनाए. एरॉन फिंच 13 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने, जबकि ब्रेंडन मैक्कलम 6 रन पर ही लौट गए. अक्षर पटेल ने रैना को आउट कर आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे किए.

इसे भी पढ़िए :  जब बीच मैदान में रवींद्र जडेजा ने की 'तलवारबाजी', देखें वीडियो

मोहित शर्मा ने 16वें ओवर में सात रन दिए. 17वें ओवर में संदीप शर्मा को कार्तिक ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद चौथी गेंद पर एंड्र्यू टाय 18 रन पर बोल्ड हो गए. कार्तिक के चौके के साथ ओवर में 14 रन आए. 18वें ओवर में छह रन ही बने और गुजरात की टीम लक्ष्य से बहुत दूर नजर आई. 19वें ओवर में पांच रन और 20वें ओवर में नौ रन बने.

इसे भी पढ़िए :  शख्स ने भैंस को बताया पिता तो भड़के योगेश्वर दत्त, दिया करारा जवाब