विराट कोहली भी धोनी को मैदान पर सबसे समझदार क्रिकेटर का खिताब दे चुके हैं। जब उन्होंने वनडे की कप्तानी संभालने की पूर्वसंध्या पर कहा था कि फील्ड में धोनी सबसे समझदार क्रिकेटर हैं। खासकर डीआरएस मसले पर वे उनसे जरूर सलाह लेंगे।
विराट कोहली कहना है कि डीआरएस मामले में वे धोनी पर पूरा भरोसा करेंगे। मैदान पर धोनी की 95 प्रतिशत अपील सफल साबित हुई हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ना बड़ा मश्किल है।
अगले पेज पर देखें वीडियो