देखें- कैसे धोनी की समझदारी के आगे अंग्रेज हुए चित

0
महेंद्र सिंह धोनी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया के सबसे समझदार क्रिकेटर माने जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के समझदारी से गुरुवार को कटक में खेले गए मैच में युवराज सिंह को जीवनदान मिला।

दरअसल यह वकया मौजूदा वनडे सीरीज के दूसरे मैच का है। भारतीय पारी के 41वें ओवर में य़ुवराज सिंह क्रिस वोक्स का सामना कर रहे थे। विकेटकीपर बटलर ने उनके खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर अनिल चौधरी ने अंगुली उठा दी। लेकिन धोनी की पारखी नजर की प्रशंसा करनी होगी। उन्होंने पल भर भी जाया किए बिना युवी को रिव्यू लेने के लिए कहा। हालांकि युवराज उस वक्त क्या करें, ना करें वाली स्थिति में थे। लेकिन धोनी को सौ फीसदी यकीन था कि युवराज नॉट आउट हैं। रिप्ले में यह साफ हो गया कि बल्ले का किनारा लगने के बाद गेंद बाउंस कर गयी थी,जिसे बटलर ने लपका था। आखिरकार अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  मोहाली टेस्ट: टीम इंडिया को 103 रनों का लक्ष्य, 236 रन पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पार

अगले पेज पर देखें वीडियो  

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse