माइकल फेल्प्स के पास है कई देशों से ज्यादा गोल्ड मेडल

0
माइकल फेल्प्स

माइकल फेल्प्स के पास कई देशों से ज्यादा गोल्ड मेडल है। दुनिया में सिर्फ़ 39 देश ऐसे हैं जिनके पास माइकल फेल्प्स से ज्यादा मेडल्स है। दुनिया के 189 देशों से ज्याडा मेडल्स्स अकेले माइकल फेल्प्स के पास हैं। ये आंकड़े इस साल के ओलम्पिक खेलों के हैं।

इसके साथ ही उन्होंने साल 1900 से अब तक भारत द्वारा ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेलों में जीते कुल पदकों की लगभग बराबरी कर ली है। जहां भारत के कुल मिलाकर 25 पदक हैं, वहीं फेल्प्स ने भी अब तक के करियर में 25 ओलिंपिक पदक (व्‍यक्तिगत और टीम इवेंट) जीत लिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस खिलाड़ी ने ईशांत पर किया वार, कहा 4 ओवर के लिए नहीं मिलते हैं 2 करोड़

भारत ने अब तक कुल 33 ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया है, जिनमें उसने नौ स्वर्ण, छह रजत और 11 कांस्य पदक सहित कुल 26 पदक मिले हैं। फेल्प्स ने पुरुषों की चार गुणा 200मी फ्रीस्टाइल रिले में पहला स्थान हासिल करते हुए अपना 20वां ओलिंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने मंगलवार को ही 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में भी 21वां स्वर्ण पदक जीता।

इसे भी पढ़िए :  Ind vs Aus: भारत की 75 रनों से शानदार जीत, सीरीज में 1-1 से बराबरी

इससे पहले फेल्प्स ने रियो ओलम्पिक में ही 4 गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा का स्वर्ण जीता था। अमेरिकी दिग्गज तैराक फेल्प्स के पास कुल 26 ओलिंपिक पदक हैं, जिनमें से 21 स्वर्ण हैं।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली की टीम को उनकी सरजमीं पर हराना मुश्किल: क्लार्क

ओलिंपिक खेलों में जहां एक मेडल ही जीतना हर एथलीट का सपना होता है, वहां कई खिलाड़ि‍यों ने मेडल्‍स की झड़ी लगा दी। कई ओलिंपिक में अपना वर्चस्‍व स्‍थापित करते हुए इन्‍होंने एक दर्जन या इससे अधिक मेडल अपने नाम पर किए। खास बात यह है कि इसमें जिम्नास्‍टों की संख्‍या सबसे अधिक है।